नाहन 3 जनवरी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अपने सात दिवसीय प्रवास के पहले दिन आज नाहन के परिधि गृह में 4ः00 बजे पहुंचेंगे। इस अवसर पर समस्त जिला अधिकारी परिधि गृह में मौजूद रहेंगे। विनय कुमार 4 जनवरी को थाना खेगुआ में जन समस्याएं सुनेंगे। वह 5 जनवरी को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहु के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
वह 6 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे हरिपुरधार लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे तथा उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष 7 जनवरी को थाना खेगुआ में लोगों की शिकायतों का निराकरण करेंगे। वह 8 जनवरी कोलोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह ददाहू में दोपहर 12 बजे जन समस्याएं सुनेंगे। वह 9 जनवरी को प्रातः 11 बजेराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छछेती के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे इसके उपरांत वह स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।
विनय कुमार के साथ उनके इस प्रवास के दौरान पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 9 जनवरी तक रहेंगे रेणुका विधानसभा के दौरे पर
Read Time:1 Minute, 58 Second