मंडी, 3 जनवरी। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन और वीवीपैट का प्रदर्शन व प्रशिक्षण का दूसरा चरण 4 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत मंडी सदर विधानसभा के सभी 117 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित स्थानों का चयन और टीमों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के समक्ष ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन और परिचालन संबंधी प्रयोग कराया जाएगा।। मतदाताओं को मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने और वीवीपैट पर वोट की पर्ची से मिलान दिखाया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट से मॉक पोल करके देखें।
ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन का दूसरा चरण 4 जनवरी से होगा शुरू
Read Time:1 Minute, 24 Second