0 0 lang="en-US"> डुग्घा और बाड़ी फरनोल में जगाई नशा निवारण की अलख - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

डुग्घा और बाड़ी फरनोल में जगाई नशा निवारण की अलख

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 51 Second

हमीरपुर 06 जनवरी। आम लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक करने तथा उन्हें नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत शनिवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव डुग्घा और बाड़ी फरनोल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों के दौरान तहसील कल्याण अधिकारी राकेश पुरी ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी तथा उनसे नशीले पदार्थों के सेवन एवं तस्करी का कड़ा विरोध करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुकी है और इसके उन्मूलन के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक दल नटराज कला मंच के कलाकारों ने भी गीत-संगीत और लघु नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत डुग्घा की प्रधान आंचल पटियाल, सुनीता देवी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
उधर, जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने बताया कि उपायुक्त हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार जिला में नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया गया है। इसी के तहत गीत-संगीत और लघु नाटकों के माध्यम से भी आम लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version