0 0 lang="en-US"> आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला शिकायत समिति का गठन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला शिकायत समिति का गठन

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 30 Second
शिमला, 06 जनवरी –
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त शिमला समिति के संयोजक तथा परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व जिला कोषाधिकारी समिति के सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समिति पुलिस या एसएसटी या एफएसटी द्वारा की गई जब्ती के प्रत्येक मामले की स्वत: जांच करेगी और जहां समिति को पता चलेगा कि जब्ती के खिलाफ कोई एफआईआर या शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जहां जब्ती किसी उम्मीदवार या राजनीतिक दल या किसी चुनाव अभियान से जुड़ी नहीं है वहां समिति मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार  मौखिक आदेश पारित कर ऐसे व्यक्तियों को नकदी जारी करने का आदेश देने के लिए तत्काल कदम उठाएगी जिनसे नकदी जब्त की गई थी।
उन्होंने बताया कि समिति ऐसे सभी मामलों की जांच करेगी और जब्ती के संबंध में निर्णय लेगी।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version