0 0 lang="en-US"> 9 को बिजली रहेगी बंद - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

9 को बिजली रहेगी बंद

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 4 Second

मंडी, 08 जनवरी । 132 केवी कांगू बिजणी लाइन की जरूरी मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जायेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने देते हुए बताया कि रख रखाव के दृष्टिगत 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत अनुभाग साईगलू, गोखड़ा, बीर, कोटली, भरगांव तथा कड़कोह के तहत आने वाले  कसाण, सदयाणा, साई, पपराहल, धडयाना, बग्गी, गोखड़ा, बटाहर, सेहली, लोट, तल्याहड़, रंधाड़ा, पधियूं, तांदी, पतरोण, बीर लाग, सदोह, तरनोह, धन्यारा, बरयारा, कोटली, समराहण, ढंढाल, सुरारी, भरगांव, अलग, कोट, कून, डवाहण, लागधार, सताहन व खलाणू में बिजली बंद रहेगी ।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version