0 0 lang="en-US"> दुनिया को अलविदा कह के चले गये डॉक्टर ओमपाल शर्मा , चिकित्सक संघ परिवार शौक़गुल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

दुनिया को अलविदा कह के चले गये डॉक्टर ओमपाल शर्मा , चिकित्सक संघ परिवार शौक़गुल

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 13 Second

चिकित्सक बर्ग के गलियारों में अपनी लगन और निस्वार्थ सेवाओं के लिए जाने जाने वाले डॉक्टर ओमपाल शर्मा जिन का जन्म 23 मार्च 1951 में हुआ था , उनका पिछले कल देहांत हो गया।

1970 से 1975 एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद 1976 से प्रदेश की जनता को निस्वार्थ सेवाए प्रदान की।डॉ ओम पाल शर्मा ने 03/05/1976 को जिला कुल्लू के प्राथमिकस्वास्थ्य केन्द्र जारी में चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवाएँ शुरु की थीं और31 मार्च 2009 में कुल्लू से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवा निवृत्त हुए।

इस के उपरान्त उन्होंने अक्टूबर 2015 तक क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लूमें अपनी सेवाएँ प्रदान की।डॉ ओम पाल शर्मा 05/07/1977 में संघ केआजीवन सदस्य बने और 8 जनवरी 2024 तक हिमाचल प्रदेश चिकित्सकसंघ के सक्रिय सदस्य के रूप में हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ एवंकुल्लू शाखा के विभिन्न पदों कार्यभार सँभाला। हिमाचल चिकित्साअधिकारी संघ के 25वें रजत जयंती सभा के आयोजन हेतु अप्रैल 2023 मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी सेहत का ख्याल ना रखते हुए भी संघ केलिए खुद को समर्पित कर देने के लिए हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघउनका सदैव ऋणी रहेगा। डॉ ओमपाल शर्मा ने संघ की पत्रिका में संपादककी भूमिका विभिन्न संकलनों में अटूट दृढ़ता से निभाई। हिमाचल प्रदेशचिकित्सा अधिकारी संघ उनके परिवार जनों को इस दुखद घड़ी को सहनकरने की शक्ति प्रदान करने की मनोकामना करता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version