0 0 lang="en-US"> दावों एवं आक्षेपों की सुनवाई को पुनरीक्षण प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त: डीसी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

दावों एवं आक्षेपों की सुनवाई को पुनरीक्षण प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त: डीसी

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 24 Second

धर्मशाला, 10 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर निपुण जिंदल ने जिला में पंचायत के रिक्त पदों के निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली संबंधी दावों एवं आक्षेपों की सुनवाई तथा निपटारे के लिए विभिन्न विकास खंडों में स्थित पंचायत समिति वार्ड व ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पुनरीक्षण प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए हैं।  इसमें नगरोटा विकासखंड में ग्राम पंचायत समिति सलाद जन्द्राह   वार्ड नंबर 21 के लिए उपमंडल अधिकारी नगरोटा बगबां, विकासखंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत पोलिंग के लिए पुनरीक्षण प्राधिकृत अधिकारी खंड विकास अधिकारी बैजनाथ, भवारना विकास खंड की ग्राम पंचायत घनेटा, लमलेहड़ के लिए खंड विकास अधिकारी भवारना, देहरा विकास खंड की ग्राम पंचायत डोहग-पलोटी के लिए खंड विकास अधिकारी देहरा, धर्मशाला विकास खंड की ग्राम पंचायत बरवाला के लिए खंड विकास अधिकारी धर्मशाला, फतेहपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत कंदोर के लिए बीडीओ फतेहपुर, लंबागांव की पंचायत टंबर, बीजापुर के लिए बीडीओ लंबा गांव, नूरपुर विकास खंड की खेल पंचायत के लिए खंड विकास अधिकारी नूरपुर, प्रागपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत डाडासीबा के लिए बीडीओ प्रागपुर, सुलह खंड विकास की पंचायत सन्हूं, बलोह, गरला, रंझू गदियाड़ा, भदरोल के लिए खंड विकास अधिकारी सुलह, इंदौर ब्लॉक की टप्पा पंचायत के लिए खंड विकास अधिकारी इंदौरा, पंचरुखी ब्लॉक की चढ़ियार, गदियाड़ा, भरवाना, तथा झिरड़ी पंचायत के लिए खंड विकास अधिकारी पंचरुखी को पुनरीक्षण प्राधिकृत किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड नगरोटा बगबां के पंचायत समिति सदस्य का पद रिक्त होने के कारण विकास खंड नगरोटा बगबां की समस्त ग्राम पंचायत की समस्त सूचियां की पुनरीक्षण किया जाना है। उन्होंने पुनरीक्षण प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय सारणी अनुसार मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त दावे तथा आक्षेप के निपटारे का कार्य पूर्ण करें ताकि समय अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा सके।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version