0 0 lang="en-US"> जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 28 Second
आकर्षक मार्चपास्ट और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे समारोह  के  मुख्य आकर्षण
मंडी, 11 जनवरी। मंडी जिला का जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सेरी मंच पर 26 जनवरी को बड़ी धूम धाम से आयोजित किया जाएगा। उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्च पास्ट में पुलिस, होम गार्ड और एनसीसी के विद्यार्थी भाग लेंगे।  इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और अन्य गणमान्य अतिथि सबसे पहले शहीद स्मारक व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि सेरी मंच पहुंच कर प्रातः 11 बजे करेंगे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।   इसके उपरांत परेड का निरीक्षण करके मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और  जिलावासियों को अपना शुभ संदेश देंगे।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के सफलतापूर्ण आयोजन बारे अधिकारियों को परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठने की व्यवस्था, बिजली, ध्वनि प्रसारण सहित अन्य दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस बारे सभी विभाग समय पर जो जिम्मेदारियों उन्हें सौंपी गई हैं, उन्हें  पूरा कर लें। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वह इस राष्ट्रीय पर्व के आयोजन पर 26 जनवरी को सेरी मंच पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं । उन्होंने बताया कि जिला के सभी उपमण्डलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे जिनमें संबंधित एसडीएम  राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version