0 0 lang="en-US"> मंडी के पड्डल मैदान में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस युवा दिवस आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मंडी के पड्डल मैदान में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस युवा दिवस आयोजित

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 2 Second

 

चित्रकला प्रतियोगिता में मंडी महाविद्यालय सिवाली गुलेरिया रही प्रथम

मंडी, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस 12 जनवरी को पूरे भारतवर्ष मे युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय मण्डी द्वारा भी इस अवसर पर  जिला स्तरीय युवा दिवस का आयोजन किया गया जिसमे स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों एव स्वामी जी द्वारा युवाओ को दिये गये सद्विचारों एवं शिक्षा से आज के युवाओ को किस प्रकार जोड़ा जाए के बारे तथा बच्चों के लिए अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन पड्डल स्टेडियम मण्डी मंे किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री समीर, जिला कल्याण अधिकारी, मंडी ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता के बारे में बता कर उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और युवाओं का नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। दीप्ती वैद्य जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, मण्डी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्वामी विवेकानंद जी का खेल व युवा गतिविधियों में प्रेम के बारे में बता कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्होंने युवाओं को चुनाव के बारे जागरूक किया और युवाओं को चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी देने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा युवाओं को आने वाले लोकसभा चुनाव में बढ चढ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी व हस्ताक्षर अभियान बोर्ड भी लगाए गए । युवा दिवस पर विभिन्न  प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
समूह गान में प्रथम स्थान संगीत सदन मंडी, द्वितीय मांडव्य कला मंच मंडी तृतीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सिवाली गुलेरिया मंडी महाविद्यालय, द्वितीय स्थान पर वंशिका जम्वाल, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल मंडी तृतीय स्थान पर राज नंदिनी डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल मंडी रही। निबन्ध लेखन में प्रथम देवेन्द्र सराज महाविद्यालय सराज द्वितीय सुहानी  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी तृतीय वंशिका रही। स्वामी विवेकानंद स्कूल मंडी, वाद विवाद प्रतियोगिता प्रथम खुशी व तक्षीन गुरु गोविन्द स्कूल मंडी द्वितीय आर्यन व तेजल  डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल मंडी रहे, हस्तशील्प में मुस्कान  सदर विकास खण्ड प्रथम व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लडकी मण्डी रही।
चुनाव जागरूकता के लिए बास्केटबॉल व बैडमिंटन मे भी स्पर्धा करवाई गई जिसमें बास्केटबॉल में प्रथम  रावमापा मण्डी और द्वितीय वॉलर ब्याज मंडी रहे। बैडमिंटन (लडकियां) में प्रथम गरिमा मंडी द्वितीय संसिका बल्ह बैडमिंटन (लडके) प्रथम राहुल ठाकुर, मंडी द्वितीय अश्वनी, मंडी रहे । मुख्य अतिथि ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रेामिला गुलेरिया जिला भाषा अधिकारी मंडी,  सुषमा, डिम्पल सैनी, प्रेम ठाकुर, शीला देवी ने निर्णायक मण्डल के रूप में शिरकत की ।
इस दौरान खेल विभाग के प्रशिक्षक अजय राय, सतिन्दर शर्मा, लोकेश शर्मा, अन्य कर्मचारी खेम राज, कमलेश, चिराग, नेक राम पूर्ण, युवा स्वयं सेवी तरूण, उमेश इत्यादि उपस्थित रहे ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version