चंबा ,21 सितंबर
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जिला के समस्त लाइसेंस धारकों से आह्वान किया है कि वे विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपने हथियारों को संबंधित पुलिस थाना में जमा करवाने की प्रक्रिया को शुरू करें ।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होते ही लाइसेंस धारकों को अपने हथियार संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा करवाना अनिवार्य होता है।
इस दौरान पुलिस थानों में हथियार जमा करवाने के लिए आने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है । उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार संबंधित पुलिस थाना में अपने हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया को शुरू करें ताकि अधिक भीड़भाड़ की वजह से उन्हे असुविधा का सामना ना करना पड़े ।
गौरतलब है कि जिला में लगभग 6151 लाइसेंस धारकों के पास 6419 हथियार है।
लाइसेंस धारक अपने हथियार संबंधित पुलिस थाना में करवाएं जमा
Read Time:1 Minute, 23 Second