Read Time:1 Minute, 21 Second
पूरे देश सहित हिमाचल जिला में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज जिला किन्नौर के उपायुक्त सभागार में उपायुक्त तोरूल रवीश ने अधिकारियों व कर्मचारियों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के दृष्टिगत पूरे देश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान पूरे देश में अलग-अलग माध्यमों से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी ताकि लोग वाहन सावधानी व सतर्कता से चलाएं जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम हों और जान-माल का नुकसान न हो।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा (ना0) डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, पीओ डीआरडीए अभिषेक बरवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।