15 जनवरी, कांगड़ा। संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे विशेष कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार के आयोजन को लेकर एसडीएम कांगड़ा आई.ए.एस अधिकारी इशांत जसवाल ने बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कांगड़ा ने की जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि 28 जनवरी को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री माननीय यादविंदर गोमा होंगे। उनके साथ कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनना और उनका निवारण करना होगा।
उन्होंने इस कार्यक्रम के संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कार्यो को समय पर पूरा कर ले ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को यह कार्यक्रम कांगड़ा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां, पंचायत गाहलियां में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को लेकर आने की अपील की और लोगों तक इस कार्यक्रम की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।
इस बैठक में एसडीएम कांगड़ा सहित डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, तहसीलदार मोहित रतन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे