0 0 lang="en-US"> स्वास्थ्य विभाग द्वारा व आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्वास्थ्य विभाग द्वारा व आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 57 Second

कुल्लू  17 जनवरी
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान आज बजौरा  में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा व आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई वहीं विभिन्न रोगों के प्रयोगशाला टेस्ट भी किए गए। शिविर के दौरान 159 रोगियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई जबकि 180 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर व शुगर के सैंपल लेकर स्वास्थ्य जांच की गई ।इसी दौरान  65 रोगियों के  लैब टेस्ट भी किये गए।शिविर में  67 आंखों के रोगियों की जांच की गई  ।इसके अलावा 43 व्यक्तियों की आभा आईडी , चार आयुष्मान  व एक हिम केयर कार्ड भी बनाया गया। शिविर के दौरान 159 रोगियों की क्षय रोग की स्कैनिंग भी की गई।रोगियों को निशुल्क दवाई भी प्रदान की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के 4 चिकित्सकों 26 पैरामेडिकल स्टाफ  व लैब  टेस्ट के लिए हंस फाउंडेशन के कर्मचारियों ने भाग लिया ।
आयुष विभाग द्वारा  बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर के  दौरान 155 लोगों के स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई गई।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version