0 0 lang="en-US"> अभिषेक राणा ने दिया प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष के पद से इस्तीफा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अभिषेक राणा ने दिया प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष के पद से इस्तीफा

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 53 Second

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के तहत यह कहा कि आज एक महत्वपूर्ण विषय आप सबके सामने रख रहा हूं।

कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियों के चलते आज प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आदरणीय राजीव शुक्ला जी से एक स्नेहपूर्ण भेंट हुई और उन्हें इस्तीफे के साथ अपने दिल की बात भी उनके सामने रखी जिसका उन्होंने सम्मान किया।

सभी प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी व अमूल्य कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद।

आप सभी के साथ संगठन को निरंतर मजबूत करने का यह सफर यूं ही जारी रहेगा।

यह सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा जी के बेटे हैं और राजेंद्र राणा जी को सुखु सरकार में ताबाजो ना दिये जाने से नाराज़ भी चल रहे हैं। यह वही राणा जी हैं जो लगातार 3 बार सूजनपुर से जीत चुके हैं और सब से बड़ा उलटफेर इन्होंने तब कर दिया जब धूमल जी को पिछले इलेक्शन में हरा के उनके पोलिटिकल कैरीअर की सम्पति कर दी थी।

अभी हाल में राणा जी ने सुजानपुर मैं एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिस में सुधीर शर्मा जी ने शिरकत की थी । क्यास लगाये जा रहे हैं की कुछ विधायक जो नाराज़ चल रहे हैं वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version