0 0 lang="en-US"> जिला में मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष का बचत खाता कार्यशील - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला में मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष का बचत खाता कार्यशील

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 10 Second

चंबा, 19 जनवरी
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 27 वर्ष तक के निराश्रित बच्चों व युवाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना चलाई जा रही है l
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार ने बताया कि जिला चंबा में भी मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष का बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा चंबा में कार्यशील किया गया है l जिसकी देखरेख संयुक्त रूप उपायुक्त चंबा व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा की जाएगी l
उन्होंने बताया कि जिला के निराश्रित बच्चों के जीवन यापन में सहायता व उनकी शिक्षा इत्यादि के लिए जो व्यक्ति व संस्थाए सहयोग करना चाहते है वे भारतीय स्टेट बैंक चंबा में खुले मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के खाता संख्या 42604675353 IFSC : SBIN0000626 में दान स्वरूप देकर सहायता कर सकते हैं l
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत निराश्रित बच्चों को जीवन यापन व जेब खर्च के लिए चार हजार प्रति माह तथा उनकी उच्च शिक्षा कोचिंग, व्यवसायिक प्रशिक्षण बेघर के लिए घर बनाने तथा शादी के लिए सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है l
इसके अलावा उन्होंने बताया कि सहयोग देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी चंबा से संपर्क कर सकते हैं l
उन्होंने जिला के सभी दानी सज्जनों से आह्वान किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा निराश्रित बच्चों के उत्थान के लिए सहयोग दें l

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version