0 0 lang="en-US"> डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन माज़रा-करियाँ तथा रजेरा होगी शुरू - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन माज़रा-करियाँ तथा रजेरा होगी शुरू

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 27 Second

चंबा, 19 जनवरी

अधिशासी अभियंता राज्य पावर कॉरपोरेशन राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 220 के० वी० डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन    माज़रा  विधुत उपकेन्द्र(पुखरी)  से करियाँ तथा रजेरा विधुत उपकेंद्रों   जिसकी लम्बाई क्रमशः 18.533  कि० मी० तथा 20.697  कि० मी० है बन कर तैयार हो गयी है। यह लाइन पुखरी, भटका, भुमनोथा, गन्दवार, बगोडी, खमुई, थारुई, महुआ, सेईं, ख़ल्ली, नाणु, चन्द्रोली, सुंगल , बाडीदेहरा, उटीप, कठना, लुडू, उलियाणु, जन्जला, तन्दोला, गुड्डा, करिया, रजेरा से होती हुई रजेरा पावर ग्रिड तक पहुंचती है। इस लाइन को   20 जनवरी   (शनिवार)  शाम 6 बजे के बाद चालू कर दिया जायेगा ।

इस पर 220 के० वी० विद्युत् प्रवाह शुरू हो जायेगा। । अतः सर्वसाधारण से अनुरोध है कि  इस ट्रांसमिशन लाइन व इसके टावरों के नजदीक न जाएं और न ही इसे छूने की कोशिश करें और किसी भी पालतू जानवर को  भी इस लाइन के नजदीक न जाने दें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से

बचाव  हो सके।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version