0 0 lang="en-US"> पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली का 23-24 जनवरी का प्रवास कार्यक्रम - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली का 23-24 जनवरी का प्रवास कार्यक्रम

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 59 Second

नगरोटा 22 जनवरी। नगरोटा विस क्षेत्र में पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने सभी पंचायतों में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पंचायत संवाद कार्यक्रम आरंभ किया गया है जिसके तहत 23 जनवरी को प्रातः नौ बजे से साढ़े दस बजे तक सामुदायिक भवन बालू ग्लोआ, 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बड़ोह वन विभाग के विश्राम गृह तथा दोपहर 1ः30 बजे से तीन बजे तक सरोत्री रेस्ट हाउस, 3ः30 बजे से लेकर चार बजे तक सुन्नी, 4ः30 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक आईपीएच रेस्ट हाउस बराणा जबकि 24 जनवरी को 11 बजे सेराथना बिजली कंप्लेंट ऑफिस का उद्घाटन करेंगे 11ः30 बजे से 1.30बजे तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे । तदोपरांत 1.30 से लेकर 2 बजे तक आपदा पीड़ित लोगों को राहत राशि प्रदान की जाएगी ।
छोपहर 2 बजे से 4 बजे तक सेराथाना में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरथाना , पटियालकड ,घल्लू,रिन, रमेहढ, सिहुड ,बलधर के लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दोपहर 4.00 बजे रजियाणा में बिजली कंप्लेंट ऑफिस का उद्घाटन करने के उपरांत 4ः30 बजे से 6ः30 बजे तक ग्राम पंचायत रजियाणा,कलेड,रौखर, जसौर,ठानपुरी, व सदरपुर के लोगों से रूबरू होंगे व शिकायत सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version