मंडी, 23 जनवरी। केंद्रीय विद्यालय मंडी में आज ‘‘परीक्षा पे-चर्चा’’ कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रचित पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ पर आधारित परीक्षा मंत्रों के विभिन्न प्रसंगों जैसे चंद्रयान, भारत की सफलता में योगदान, विकसित भारत, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मिशन जीवन, रोबोटिक्स और ड्रोन आदि विषयों पर आधारित थी । यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय, मंडी के प्राचार्य अजीत कुमार यादव ने दी ।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय मंडी, जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मंडी, द फीनिक्स स्कूल मंडी, तक्षशिला इंटरनेशन स्कूल, मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टांडू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटिंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैहनवाल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़ी-गुमाणु के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाओं को साकार करते हुए उत्कृष्ट चित्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संदेश को पूरे भारतवर्ष में पहुंचाने का कार्य किया।
प्रतियोगिता में कुल 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों को पुस्तक व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया तथा 5 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकों एक सेट और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
‘‘परीक्षा पे-चर्चा’’ कार्यक्रम पर चित्रकला प्रतियोगिता
Read Time:2 Minute, 22 Second