धर्मशाला 23 जनवरी – सुलह विधानसभा की पंचायत धीरा में 24 जनवरी को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें आयुष, युवा खेल सेवाएं मंत्री यादविंद्र गोमा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे।
यह जानकारी आयोजित मंगलवार को एसडीएम सलीम आजम ने धीरा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वार प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैगा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें लोगों की स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच व दवाईयों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को प्रदर्शनी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने सुलह विस क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि कार्यक्रम में पहुंच कर सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाएं। इस अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सुलह विस क्षेत्र में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम 24 जनवरी को
Read Time:1 Minute, 37 Second