सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित किए जाएंगे जागरूकता कार्यक्रम
धर्मशाला, 29 जनवरी। कांगड़ा जिला के 350 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा सके। यह जानकारी उपनिदेशक उच्च शिक्षा मोहिंदर कुमार ने सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत उपनिदेशक उच्च शिक्षा के कार्यालय परिसर में कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना को लेकर शपथ दिलाने के उपरांत दी।
उन्होंने कहा कि गत 15 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है तथा 14 फरवरी तक जिला के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस के लिए विद्यालयों को आवश्यक बजट भी मुहैया करवाया गया है। विद्यालयों में सरकार के निर्देशों के अनुसार गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता जरूरी है इस के लिए युवा वर्ग को विशेष तौर पर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा चालकों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने व ओवर स्पीड से बचने की हिदायतें स्कूलों के माध्यम से दी जाएंगी तथा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
350 विद्यालयों में दी जाएगी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी: मोहिंदर
Read Time:2 Minute, 11 Second