0 0 lang="en-US"> सिरमौर जिला में ‘‘राजस्व लोक अदालत’’ कार्यक्रम के तहत 1682 इंतकाल व 63 तकसीम मामलों को निपटाया- सुमित खिमटा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सिरमौर जिला में ‘‘राजस्व लोक अदालत’’ कार्यक्रम के तहत 1682 इंतकाल व 63 तकसीम मामलों को निपटाया- सुमित खिमटा

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 35 Second

नाहन 01 फरवरी। सिरमौर जिले के विविध स्थानों पर 30 व 31 जनवरी को ‘‘राजस्व लोक अदालत’’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने देते हुए बताया कि  जनवरी महीने के दौरान भूमि संबंधी विविध प्रकार के वसीयत, पारिवारिक निपटान विलेख इत्यादि के 1682 ईन्तकाल व भूमि तकसीम के 63 मामले निपटाए गए हैं। उन्होने बताया कि नाहन तहसील में भूमि इंतकाल के 261, तकसीम के पांच, ददाहू में 148, तकसीम के पांच, नौहराधार में 81, तकसीम के छः, कमरउ में 95, तकसीम के दो, रोनहाट में इंतकाल 53, शिलाई में 33, तकसीम के एक, श्रीरेणुकाजी में 52, तकसीम के पांच, हरिपुरधार में 45, पांवटा साहिब में 620, तकसीम के नौ, राजगढ़ में 67, तकसीम के 13, पझौता में 25, पच्छाद में 93, तकसीम के नौ, नारग में 33, तकसीम के तीन, माजरा में 76, तकसीम के पांच इंतकाल संबंधी मामले निपटाए गए। बता दें कि प्रदेश सरकार ने समूचे प्रदेश में हर महीने के अंतिम दो कार्यदिवस के दौरान राजस्व लोक अदालत कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version