0 0 lang="en-US"> 300 रिक्त पदों की भर्ती के लिए इस कार्यालय को मांग अधिसूचित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

300 रिक्त पदों की भर्ती के लिए इस कार्यालय को मांग अधिसूचित

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 17 Second

कुल्लू 5 फरवरी 

जिला रोजगार अधिकारी, मनोरमा देवी, ने जानकारी दी कि मेसर्स पायनियर एम्ब्रॉयडरीज लिमिटेड, गांव- खैरी त्रिलोकपुर रोड काला अंब, तहसील नाहन जिला सिरमौर द्वारा कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर, प्राइमरी टीएफओ ऑपरेटर, सेकेंडरी टीएफओ ऑपरेटर, एम.टी. ऑपरेटर, एल.टी. ऑपरेटर, एचएसडब्ल्यू ऑपरेटर, हाई बल्किंग ऑपरेटर, एफओवाई और एफडीवाई ऑपरेटर, ट्रेनीस सुपरवाईजर और अपरेंटिस (हेल्पर) के कुल 300 रिक्त पदों की भर्ती के लिए इस कार्यालय को मांग अधिसूचित की गई है । उक्त भर्ती हेतु कैंपस साक्षात्कार उप रोजगार कार्यालय आनी मे आयोजित करवाए जाएंगे । रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता 8th, 10th , 12th, ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा टेक्सटाइल है तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 11,250 से 15,000 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल नाहन जिला. सिरमौर हिमाचल प्रदेश है।

योग्य उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 09 फ़रवरी 2024 को सुबह 10:30  बजे  उप रोजगार कार्यालय आनी  हि. प्र. मे पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं I 

उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में  पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं हैं  तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा ले तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन  आवेदन करें । इच्छुक तथा योग्य उमीदवारो से अनुरोध है की वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाएं  

अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902222522 पर संपर्क करें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version