चंबा, 5 फरवरी
जिला चंबा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध लोकनाट्य दालों के द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं, जन कल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत करवाने के लिए विशेष प्रचार अभियान तहत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत आज कलाकारों ने गीत संगीत और नुकड़ नाटक के माध्यम से भटियात विधानसभा क्षेत्र के नैनीखाड व ककिरा, भरमौर विधानसभा क्षेत्र के मैहला व बकानी तथा चंबा विधानसभा क्षेत्र के रजेरा व कारियां में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तरह चुराह विधानसभा क्षेत्र कियानी व राजनगर तथा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सुंडला व मंजीर में भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कलाकारों ने लोगों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना तथा राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
लोगों को अवगत करवाया गया कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत प्रदेश सरकार ने उन बेसहारा वर्ग को सम्बल प्रदान किया है जिनका कोई अपना नहीं है। हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने लगभग चार हजार अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है। अनाथ बच्चों की सहायता के लिए कानून के तहत योजना बनाने वाले हिमाचल देश का पहला राज्य बना है।
कलाकारों ने लोगों को बताया कि सरकार द्वारा 680 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना आरम्भ की गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वरोज़गार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करना है। योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है।
कलाकारों ने लोगों को कृषि, दुग्ध उत्पादन और पंचायत स्तर पर आरम्भ की गई नवीन योजनाओं की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।