0 0 lang="en-US"> मेजर जनरल केपी सिंह, वीएसएम ने किया सैनिक स्कूल का दौरा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मेजर जनरल केपी सिंह, वीएसएम ने किया सैनिक स्कूल का दौरा

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 35 Second

हमीरपुर 08 फरवरी। हिमाचल, हरियाणा और चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती) मेजर जनरल केपी सिंह, वीएसएम ने वीरवार को सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने स्कूल में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्कूल प्रबंधन, स्टाफ तथा कैडेटों के साथ बातचीत की।
सैनिक स्कूल के अधिकारियों, कर्मचारियों और कैडेटों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल केपी सिंह, वीएसएम ने देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान नैतिक मूल्यों और देशभक्ति के जज्बे पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कैडेटों को सैनिक स्कूल में उपलब्ध करवाई जा रही बेहतरीन सुविधाओं और अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य कैप्टन (नौसेना) मनोज कुमार महावर, मुख्यध्यापक और शिक्षकों ने मेजर जनरल केपी सिंह, वीएसएम का स्वागत किया तथा उन्हें स्कूल की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version