0 0 lang="en-US"> ज़िला स्तरीय युवा संसद के लिए नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर द्वारा आवेदन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ज़िला स्तरीय युवा संसद के लिए नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर द्वारा आवेदन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 30 Second

ज़िला स्तरीय युवा संसद के लिए नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर द्वारा आवेदन मांगे गए हैं।* ज़िला स्तरीय युवा संसद में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच (01 फरवरी, 2024 ) के युवा इसमें भाग ले सकते है। आवदेन की अंतिम तिथि 13फरवरी 2024 है। 

ज़िला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर द्वारा बताया गया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ” राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव” का आयोजन प्रारंभ किया गया. विगत वर्षों में लाखों युवा इस कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने अपनी बात राष्ट्रीय मंच पर रखी! जिला स्तर पर विजई प्रतिभागी को प्रशसा पत्र प्रदान किए जाएंगे प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे वही राज्य स्तर पर प्रथम प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखायेगा एवं द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर श्रोता की तरह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे |राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा ,राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 200000 द्वितीय को 150000 एवं तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 100000 का पुरस्कार दिया जाएगा, वही 50 50 हजार के दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे | जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए 13 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है।किसी भी अन्य जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के जिला कार्यालय बचत भवन नजदीक डी सी ऑफिस मे भी संपर्क किया जा सकता है। कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222271,8580456082 पर संपर्क किया जा सकता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version