0 0 lang="en-US"> ‘‘वो दिन’’ कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

‘‘वो दिन’’ कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 54 Second

मंडी, 13 फरवरी। बाल विकास परियोजना मंडी सदर द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में ‘‘वो दिन’’ कार्यक्रम के अंतर्गत खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डी अजय बदरेल ने की।
जागरूकता शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर वंदना शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।
आयुष विभाग के डॉ0 विक्रांत ने स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जबकि जिला समन्वयक (पोषण अभियान) रजनीश शर्मा ने स्कूली बच्चों को सही खान-पान व पोषक आहार के बारे अपने विचार व्यक्त किए।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मझवाड़ की प्रधानाचार्य भावना शर्मा ने भी शिविर में अपने विचार साझा किए।
शिविर में संबंधित विभाग की ओर से छात्राओं को सेनेटरी पैड्स भी वितरित किए गए।
जागरूकता शिविर में बृजलाल, पर्यवेक्षक, वृत सदर, सुनील कुमार, पर्यवेक्षक, वृत कटिंढी, सुमित चंदेल, खण्ड समन्वयक (पोषण अभियान) तथा वृत सदर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रही।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version