0 0 lang="en-US"> नड्डा जी चले गुजरात, मंडी से अब कौन होगा लोकसभा का बीजेपी के तरफ़ से उम्मीदवार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

नड्डा जी चले गुजरात, मंडी से अब कौन होगा लोकसभा का बीजेपी के तरफ़ से उम्मीदवार

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 25 Second

आज बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जिसमें उनकी पार्टी के प्रमुख श्री जे.पी.नड्डा गुजरात से उम्मीदवार होंगे। अब तक ऐसी अफवाहें थीं कि वह मंडी से एमपी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब यह स्पष्ट है कि वह गुजरात से राज्यसभा सदस्य होंगे और इस साल बीजेपी उनकी अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। मंडी लोकसभा सीट इस वक्त बेहद हॉट सीट है क्योंकि इस सीट से फिलहाल कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष और वीरभद्र सिंह की पत्नी सांसद हैं।

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है परंतु वीरभद्र सिंह गुट और वर्तमान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंग सुखु जी के गुट में कोई ना कोई अनबन चलती रहती है। उधर बीजेपी हर बार कोई ना कोई उलटफेर कर के सबको अचंभित करती रहती है। हर बार कोई नया चेहरा ला के जनता के सामने रख देते हैं।

चुनावों के करीब कई नए और पुराने चेहरे टिकट के लिए सामने आते हैं और कुछ पैनल सूची तक पहुंच जाते हैं। हालिया खबरों में पिछले साल कांग्रेस उम्मीदवार से हारे उम्मीदवार ब्रिगेडियर कुशल फिर से सक्रिय हैं। इसी तरह श्री महेश्वर सिंह, कंगना रनौत और पूरब में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का नाम भी खबरों में है। लेकिन एक नाम जो पिछले 20 वर्षों से चर्चा में है वह है श्री अजय राणा। उनका नाम पिछले पैनल में तीन बार भेजा गया लेकिन हर बार किसी और को टिकट मिला।

अब की बार परिस्थिति उल्टी है क्योंकि सरकार कांग्रेस की है । देखना यह है कि बीजेपी इस बार क्या खेल खेलती है और क्या अजय राणा इस बार बीजेपी के लिये इतिहास बना पायेंगे?

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version