आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत आज निर्वाचन विभाग किन्नौर द्वारा उपायुक्त सभागार कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी की अध्यक्षता में सैक्टर अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए मास्टर ट्रेनरों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षत करना है।
मास्टर ट्रेनरों की अहम भूमिका को देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता मंच के नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई जिसमें जानकारी दी गई कि मतदाता जागरूकता मंच विभिन्न सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संगंठनों, कॉरपोरेट व अन्य संस्थानों में गठित किए जाएंगे जिसकी सदस्यता सभी कर्मचारियों के लिए खुली रहेगी जिसमें कार्यालय का प्रमुख अध्यक्ष होगा तथा एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। इस मंच के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नोडल अधिकारी अपने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सभी पात्र सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करवाएगा।
आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन विभाग किन्नौर द्वारा बैठकों का आयोजन
Read Time:2 Minute, 5 Second