भोरंज 17 फरवरी। विधानसभा क्षेत्र-36 भोरंज के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शनिवार को चुनावी साक्षरता क्लबों के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने भी कॅरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय खरवाड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज और सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल पट्टा में चुनावी साक्षरता क्लबों के कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया के महत्व के बारे में जागरुक किया तथा पात्र युवाओं को अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्हांेंने विद्यार्थियों ईवीएम-वीवीपैट मशीन के बारे में भी जानकारी दी। उक्त शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों ने एसडीएम का स्वागत किया तथा उन्हें ईएलसी की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
ईएलसी के कार्यक्रमों में पहुंचे एसडीएम, विद्यार्थियों को किया जागरुक
Read Time:1 Minute, 25 Second