0 0 lang="en-US"> तंबोला की 13 लाख में हुई नीलामी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

तंबोला की 13 लाख में हुई नीलामी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 10 Second

मंडी, 20 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी में प्लाट आबंटन से पहले के मुकाबले अधिक राजस्व अर्जित करने के मेला समिति के प्रयास रंग ला रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में मेले में लगने वाले तंबोला की 13 लाख रुपये में नीलामी हुई है। इसमें जीएसटी समेत अन्य खर्च शामिल हैं। पिछले साल यह बोली 9 लाख 33 हजार 380 रुपये की रही थी। इस तरह मेला समिति को तंबोला नीलामी से पिछली बार के मुकाबले करीब 40 फीसदी वृद्धि के साथ इस बार 3 लाख 66 हजार 620 रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है। 
महाशिवरात्रि महोत्सव की प्लॉट आबंटन कमेटी के संयोजक एवं एडीएम डॉ. मदन कुमार ने बताया कि मंगलवार को तंबोला के लिए टेंडर कम खुली बोली में मैसर्ज जय मां अंबिका टेक्नोक्रैट्स मंडी ने 13 लाख रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई। पिछले साल तंबोला की 9 लाख 33 हजार 380 रुपये की बोली लगी थी। इस तरह पिछली बार के मुकाबले इस बार तंबोला की बोली में 3 लाख 66 हजार 620 रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित हुआ है। 
वहीं इसके अतिरिक्त मंडी शिवरात्रि मेले में पड्डल में हैंगर्स लगाने के लिए पहले ही शिवरात्रि मेले के इतिहास की सबसे बड़ी बोली प्राप्त हो चुकी है। हैंगर्स की नीलामी 3.25 करोड़ रुपये की रही है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 1.68 करोड़ रुपये अधिक है। पिछली शिवरात्रि में हैंगर के लिए 1.57 करोड़ रुपये बोली लगाई गई थी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version