0 0 lang="en-US"> सिद्वबाड़ी, योल में 22 को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सिद्वबाड़ी, योल में 22 को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 17 Second

धर्मशाला, 20 फरवरी। विद्युत उपकेंद्र सिद्वपुर के तहत 22 फरवरी को विद्युत लाइनों के रखरखाव तथा मरम्मत कार्य के चलते सिद्वबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, फतेहपुर, बागणी, रक्कड़, स्लेट गोदाम, बन्नी बनोरडू, तपोवन, झियोल, बरवाला आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः दस बजे से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी। 
     यह जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने देते हुए बताया कि सिद्वपुर, होडल, घुरलु, सुक्कड़, रक्कड़, खनियारा, स्लेट गोदाम, मोहली, तपोवन, थातरी, खरोता क्षेत्र में आंशिक तौर पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित दिन को मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version