0 0 lang="en-US"> बजट में रखा गया हर वर्ग का ख्याल: विधायक नीरज नैय्यर गरीबों के लिए वरदान साबित होंगी सरकार की नीतियां , कार्यक्रम व योजनाएं चंबा, 21 फरवरी सदर चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने प्रदेश सरकार के दूसरे बजट को दूरदर्शी, नवोन्मेषी एवं गरीब और आम जन हितैषी बताया है। नीरज नैय्यर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार का यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है। जिसमें प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि है कि बजट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत दिहाड़ी को 240 रुपए से 300 तक बढ़ाने की घोषणा से ज़िला में 1 लाख 40 हजार के करीब मनरेगा कामगारों को सीधा लाभ पहुंचेगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि होमस्टे रजिस्ट्रेशन को हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत लाने से ऐसी सुविधाओं का विस्तार होगा तथा नगर परिषद चंबा के सुल्तानपुर वार्ड में हेलीपोर्ट के निर्माण होने से संपूर्ण जिला में साहसिक, धार्मिक तथा इको पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा है कि एससी, एसटी वर्ग के युवाओं के लिए बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कोर्स शुरू होने से इन वर्ग से संबंधित युवाओं को लाभ मिलेगा तथा मुख्यमंत्री सुख आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना सामाजिक कल्याण की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बजट में रखा गया हर वर्ग का ख्याल: विधायक नीरज नैय्यर गरीबों के लिए वरदान साबित होंगी सरकार की नीतियां , कार्यक्रम व योजनाएं चंबा, 21 फरवरी सदर चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने प्रदेश सरकार के दूसरे बजट को दूरदर्शी, नवोन्मेषी एवं गरीब और आम जन हितैषी बताया है। नीरज नैय्यर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार का यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है। जिसमें प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि है कि बजट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत दिहाड़ी को 240 रुपए से 300 तक बढ़ाने की घोषणा से ज़िला में 1 लाख 40 हजार के करीब मनरेगा कामगारों को सीधा लाभ पहुंचेगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि होमस्टे रजिस्ट्रेशन को हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत लाने से ऐसी सुविधाओं का विस्तार होगा तथा नगर परिषद चंबा के सुल्तानपुर वार्ड में हेलीपोर्ट के निर्माण होने से संपूर्ण जिला में साहसिक, धार्मिक तथा इको पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा है कि एससी, एसटी वर्ग के युवाओं के लिए बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कोर्स शुरू होने से इन वर्ग से संबंधित युवाओं को लाभ मिलेगा तथा मुख्यमंत्री सुख आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना सामाजिक कल्याण की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 2 Second

 

चंबा, 21 फरवरी

 

सदर चंबा के विधायक नीरज  नैय्यर ने  प्रदेश सरकार   के दूसरे बजट को दूरदर्शी, नवोन्मेषी एवं गरीब और आम जन हितैषी बताया है।

नीरज  नैय्यर ने  कहा है कि  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह  सुक्खू के नेतृत्व में सरकार का यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है। जिसमें प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि है कि  बजट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत  दिहाड़ी को 240 रुपए से 300 तक बढ़ाने की घोषणा से  ज़िला में 1 लाख 40 हजार के करीब मनरेगा कामगारों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि होमस्टे रजिस्ट्रेशन को हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत लाने से ऐसी सुविधाओं का विस्तार होगा तथा  नगर परिषद चंबा  के सुल्तानपुर वार्ड में हेलीपोर्ट के निर्माण  होने से  संपूर्ण जिला में  साहसिक, धार्मिक तथा  इको पर्यटन  गतिविधियों  को और बढ़ावा मिलेगा ।

उन्होंने कहा है कि एससी, एसटी वर्ग के  युवाओं के लिए बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कोर्स शुरू होने से इन वर्ग से संबंधित युवाओं को लाभ मिलेगा तथा मुख्यमंत्री सुख आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना  सामाजिक कल्याण की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version