0 0 lang="en-US"> आदर्श आचार संहिता से संबंधित नियमों से अपडेट रहें टीम प्रभारी: एडीसी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आदर्श आचार संहिता से संबंधित नियमों से अपडेट रहें टीम प्रभारी: एडीसी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 56 Second

हमीरपुर 21 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जिला हमीरपुर में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा इस संबंध में निगरानी के लिए तैनात की जाने वाली विभिन्न टीमों के प्रभारियों के लिए बुधवार को यहां बचत भवन में एक कार्यशाला आयोजित की गई।
 इस अवसर पर इन अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडीसी मनेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जिला हमीरपुर में भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। इस दौरान आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा निगरानी के लिए अलग-अलग टीमें तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, उड़न दस्ते, अकाउंटिंग टीम, व्यय निगरानी टीम और अन्य टीमें तैनात की जाएंगी। 
 एडीसी ने कहा कि इन टीमों के प्रभारियों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित सभी नियमों और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे किसी भी तरह की शिकायत या अन्य परिस्थितियों में नियमानुसार त्वरित कार्रवाई कर सकें। एडीसी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित टीमों के प्रभारियों एवं सदस्यों के लिए कुछ और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 
 इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार और निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने भी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं तथा भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया। उन्होंने अधिकारियों की कई शंकाओं का समाधान भी किया। 
 कार्यशाला में निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार दीपक महाजन और राजेश कौंडल, प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज, अन्य अधिकारी तथा विभिन्न टीमों के प्रभारी भी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version