Read Time:1 Minute, 4 Second
धर्मशाला, 23 फरवरी। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-1, रमन भरमौरिया ने बताया कि 11 के.वी. कोतवाली फीडर की विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग और स्मार्ट सिटी कार्यों के चलते कोतवाली बाजार, खनियारा रोड, टीसीवी, रामनगर, शिव विहार, गमरू, खजांची मोहल्ला, तिब्बतन लाइब्रेरी, तिब्बतन चिकित्सालय पुराना चड़ी मार्ग, डीसी आवास, दाड़नू के कुछ क्षेत्र तथा साथ लगते इलाकों में सोमवार, 26 फरवरी, 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से पूर्व में 19 फरवरी को निर्धारित यह कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका था।