शिमला, 22 सितंबर : भर्ती निदेशक कर्नल सलव सनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक अग्निपथ योजना के अंतर्गत सैनिक (अग्निवीर) भर्ती रामपुर के संदर्भ में उपमंडलाधिकारी रामपुर तथा अन्य अधिकारियों के साथ रैली के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस रैली में सोलन, शिमला, सिरमौर व किन्नौर के लगभग 17 हजार उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त किए गए हैं। भर्ती के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को इस दौरान 4 जिलों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को उम्मीदवारों के ठहरने के लिए कमेटी हॉल बुशहर सदन रामपुर में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, वही लोक निर्माण विभाग को सेना भर्ती रैली मैदान को समतल करने व नगर परिषद रामपुर को अस्थाई शौचालय बनाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पानी की उचित व्यवस्था बनाए रखने, बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने, अग्निशमन एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधा प्रदान करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि उम्मीदवारों को इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
.0.