0 0 lang="en-US"> सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत समीक्षा बैठक आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत  समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 45 Second

चंबा, 2 मार्च

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान की अध्यक्षता में  सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित जिला चंबा के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत मंगला तथा विकास खंड भट्टियात की ग्राम पंचायत मेल में किये जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा को लेकर आज कार्यालय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार  में  बैठक  का आयोजन किया गया। 

बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्याे से पंचायतों में रहने वाले लोगों की बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उनके जीवन स्तर में  व्यापक सुधार हो रहा। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गांवों को रोल मॉडल के रूप में विकसित करना है।  उन्होंने विभिन्न कार्यों को निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए । 

उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत चिन्हित ग्राम पंचायतों में पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, संपर्क मार्गो एवं आवास, कृषि व बागवानी, सामाजिक सुरक्षा, बिजली एवं स्वच्छ ईंधन, कृषि पद्धति, डिजिटलाइजेशन, वित्तीय समावेशन और आजीविका एवं कौशल जैसे कार्यों के अनुरूप तैयार की गई कार्ययोजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायत मंगला और ग्राम पंचायत मेल में चल रहे विभिन्न कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत किए गए कार्यों की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। 

बैठक में उक्त ग्राम पंचायतों में योजना के तहत हो रहे विभिन्न विभागीय विकासात्मक कार्यो पर तैयार की गई सैल्फ पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने  कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला की चिन्हित दोनों ग्राम पंचायतो में किए जा रहे कार्यो को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने और योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण  किया जाए। 

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रमनवीर चौहान, भू संरक्षण अधिकारी राजीव मिन्हास, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा, सहायक अभियंता दिनेश कुमार व सहायक अभियंता गौरव ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version