Read Time:1 Minute, 21 Second
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला के निकट सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोड़गंज को वीरवार को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित मीडिया हाउस इंडिया टूडे ग्रुप द्वारा टूरिज्म सर्वे एंड अवार्डस-2023 में ‘बेस्ट इमर्जिंग माउंटेन डेस्टिनेशन’ श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर से निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मानसी सहाय ठाकुर ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
इंडिया टूडे ग्रुप ने अपने पाठकों के माध्यम से ऑनलाइन वोटिंग से एक सर्वेक्षण करवाया था। यह सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह से डेढ़ माह पहले किया गया था और देशभर के विभिन्न राज्यों के गंतव्यों से संबंधित नामांकन किए गए थे। प्राप्त नामांकनों में से मैक्लोड़गंज को संबंधित श्रेणी में श्रेष्ठ गंतव्य आंका गया।