Read Time:1 Minute, 20 Second
शिमला 04 मार्च –
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू 05 मार्च 2024 को चौपाल विधानसभा के नेरवा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 05 मार्च को दोपहर 1 बजे राजकीय महाविद्यालय नेरवा मैदान पहुंचेगे। इस अवसर पर वह नवनिर्मित कनाहल से बजाथल सड़क एवं ननहार से मलकौत सड़क वाया कुफ्टू कलून हरिजन बस्ती सड़क का लोकार्पण करेंगे तथा सैंज से डाक सरड़ सड़क, तराहं से बनाह सड़क और पबास से मशरून सड़क में हुई मेटलिंग टायरिंग का लाकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वह न्योटी छावनी बावी सड़क के शालू खड्ड में 60 मीटर डबल लेन पुल का तथा सैंज चैपाल नेरवा फेडज पुल सड़क के खिड़की क्षेत्र की सड़क के चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू 05 मार्च 2024 को चौपाल विधानसभा के नेरवा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 05 मार्च को दोपहर 1 बजे राजकीय महाविद्यालय नेरवा मैदान पहुंचेगे। इस अवसर पर वह नवनिर्मित कनाहल से बजाथल सड़क एवं ननहार से मलकौत सड़क वाया कुफ्टू कलून हरिजन बस्ती सड़क का लोकार्पण करेंगे तथा सैंज से डाक सरड़ सड़क, तराहं से बनाह सड़क और पबास से मशरून सड़क में हुई मेटलिंग टायरिंग का लाकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वह न्योटी छावनी बावी सड़क के शालू खड्ड में 60 मीटर डबल लेन पुल का तथा सैंज चैपाल नेरवा फेडज पुल सड़क के खिड़की क्षेत्र की सड़क के चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह जनसभा को संबोधित करेंगे।