मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने अधिकारिक आवास पर अनाथ बच्ची और उसके भावी माता-पिता से मुलाकात कर उसका कुशलक्षेम जाना। उल्लेखनीय है कि शिशु गृह टूटीकंडी शिमला में पल रही इस ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ को 17 जनवरी, 2024 को उसके भावी माता-पिता को मुख्यमंत्री के समक्ष दतक ग्रहण प्रक्रिया को आरम्भ करवाया गया था, जिसके बाद वह बच्ची को अपने साथ प्रतिपालक देखरेख के लिए बैंगलोर ले गये थे।
इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्ण करवाते हुए उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप के माध्यम से बच्ची को उसके माता-पिता को अधिकारिक तौर पर सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने बच्ची के अभिभावकों से उसे प्यार और दुलार देने को कहा और उसके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। उन्होंने समाज के सम्पन्न वर्ग से आगे आकर गरीब और बेसहारा बच्चों को आश्रय प्रदान करने का आग्रह किया, ताकि उनका भविष्य भी संवर सके।
मुख्यमंत्री ने ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ की दत्तक प्रक्रिया पूर्ण करवाई
Read Time:1 Minute, 30 Second