0 0 lang="en-US"> स्वीप टीमों ने जगाई मतदाता जागरूकता की अलख - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्वीप टीमों ने जगाई मतदाता जागरूकता की अलख

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 20 Second

ऊना, 3 अप्रैल।  ऊना जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को स्वीप टीमों ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता की अलख जगाई। इसमें ऊना कॉलेज, भढ़ोलियां खुर्द, रैंसरी, ग्राम पंचायत लालसिंगी, कोटला खुर्द, ग्राम पंचायत सैंसोवाल तथा हारोली बस स्टैंड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इनमें मतदाताओं को समाज की उन्नति में मतदान के बहुमूल्य योगदान को लेकर शिक्षित तथा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रेरित किया गया।
एकलव्य कला मंच ने गीत संगीत से दिया संदेश
आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने ऊना कॉलेज और भढ़ोलियां खुर्द में गीत संगीत से मतदाता जागरूकता संदेश दिया। उन्होंने लोगों को किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बिना, स्वतंत्र तथा निर्भीकता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया।
स्वीप कोर कमेटी सदस्यों की अगुवाई में लालसिंगी-कोटला खुर्द में कार्यक्रम
स्वीप कोर कमेटी के सदस्य सीडीपीओ कुलदीप सिंह दयाल की अगुवाई में ग्राम पंचायत लालसिंगी और कोटला खुर्द में आयोजित कार्यक्रमों में मतदाताओं को मतदान के महत्व को लेकर जागरूक करते हुए अपने मत का सोच समझ कर प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्याँग मतदाताओं को घर से वोट डालने का विकल्प चुनने की सुविधा है।
वहीं स्वीप कोर कमेटी के सदस्य कविता चंदेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सैंसोवाल तथा हरोली बस स्टैंड में मतदाता जागरूकता शिविर लगाया गया। इनमें युवा मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल, 2024 तक 18 साल या उससे अधिक के युवा, जिन्होंने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, वे 4 मई तक मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज करा लें ओर मतदान में भाग लेकर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनें।
इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जुड़े स्वयं सहायतास समूहों ने रैंसरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कृष्ण ग्राम संगठन के समूहों ने लोगों को लोकतंत्र के उत्सव में सबकी भागीदारी तय बनाने के लिए प्रेरित किया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version