लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चुराह शशी पाल शर्मा की अध्यक्षता में आज बूथ लेवल अधिकारियों ( बीएलओ) तथा सुपरवाइजर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने चुनावों से संबंधित को विभिन्न कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने को के निर्देश दिए । उन्होंने अनुपस्थित मतदाता की श्रेणी में 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व दिव्यांग मतदाताओं को द्वारा घर मतदान करवाने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए ।
उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को मतदान दलों की सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने को भी कहा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बूथ स्तर पर लोगों को जागरूक करने हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के गठन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मिशन 414 के तहत जागरूकता गतिविधियों में दूर दराज के क्षेत्र को शामिल करने तथा प्रभावी जागरूकता गतिविधियां सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए ।