0 0 lang="en-US"> राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शशि सूद ने किया वर्दी का वितरण - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शशि सूद ने किया वर्दी का वितरण

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 42 Second

आज दिनांक 20-04 -2024 को हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती शशि सूद द्वारा राजकीय कन्या  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला में ज़रूरतमंद छात्राओं को विद्यालय की वर्दी वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस अवसर  पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार ने राज्य रेडक्रॉस/अस्पताल कल्याण अनुभाग की सदस्याओं श्रीमती शशि सूद , श्रीमती सुविधा देवी , डा० श्रीमती किमी सूद, श्रीमती कुमुद सूद व् राज्य रेडक्रॉस के श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट का स्वागत किया ।

इस कार्यक्रम में   राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शशि सूद ने राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय लक्कड़ बाजार की 32 ज़रूरतमंद  छात्राओं को ट्रेक सूट, जूते व् ब्लेजर  वितरित किए  ! श्रीमती शशि सूद ने कहा कि समाज के संपन्न वर्ग का यह दायित्व है कि वह आगे आएं और अभावग्रस्त अपने बान्धवों का सहयोग कर बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करने में सहयोगी बने ।

इस अवसर पर अस्पताल कल्याण अनुभाग की कार्यकारी सदस्य डा ० श्रीमती किमी सूद ने बताया की राज्य रेडक्रॉस हमेशा से जरूरतमंद / गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आता रहा है , व् समाज के ज़रूरतमंद लोगो/बच्चों  के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन करता है ! कार्यक्रम के अंत में  उप-प्रधानाचार्य  श्री संजीव कुमार ने राज्य रेडक्रॉस द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्यों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन की तरफ से आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे  सहयोग की कामना की ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version