0 0 lang="en-US"> सोहारी की महिलाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सोहारी की महिलाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 45 Second

बड़सर 22 अप्रैल। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर की ओर से बड़सर उपमंडल के गांव सोहारी में स्थानीय महिलाओं के लिए लगाए जा रहे एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत सोमवार को एक विशेष जागरुकता सत्र भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल, आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना और अन्य अधिकारियों ने महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत करवाया। लक्ष्मी नारायण काजल ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हर नागरिक को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना चाहिए तथा हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ नारा दिया है। सभी मतदाता निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के प्रलोभन या झांसे में आए बगैर अपने विवेक के अनुसार ही मताधिकार का प्रयोग करें तथा इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस जागरुकता सत्र में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version