0 0 lang="en-US"> निरंकारी एकता दिवस में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया रक्तदान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

निरंकारी एकता दिवस में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया रक्तदान

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 2 Second
चंबा,24 अप्रैल
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में  संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्था के मानव एकता दिवस के अवसर पर आज मुगला में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल व उनकी  धर्मपत्नी प्रियंका रेपसवाल सहित  दूर-दराज के क्षेत्रों से आए मिशन के अनुयायियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
मुकेश रेपसवाल ने अपने संबोधन में संस्था के अनुयायियों को सामाजिक सेवा से संबंधित कार्यों की शुभकामनाएं देते हुए  आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान  मतदान करके भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में  अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों के निर्वहन का आह्वान भी किया।
उन्होंने  लोगों से  आग्रह करते हुए कहा कि वे  लोकतंत्र  के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग  लेकर अपनी भूमिका तथा  भागीदारी  पर गर्व  अवश्य अनुभव करें।
इस मौके पर  संस्था के अनुयायियों ने मतदाता हस्ताक्षर दीवार पर हस्ताक्षर करके मतदान के साथ लोकतंत्र की मजबूती में अपने योगदान देने की भी प्रतिबद्धता  व्यक्त की।
इससे पहले संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्थानीय प्रतिनिधियों ने उपायुक्त का यहां पधारने  पर स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्था  के  काफी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version