शिमला 25 अप्रैल
जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला शिमला में मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम में पाई गई लिपिकिएं त्रुटियों एवं पाठशालाओं का दर्जा बढ़ने के फलस्वरूप उनके नामकरण में संशोधन किया गया है।
उन्होंने कहा कि संशोधन के उपरांत 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 61/92 शिलागाडोल के मतदान केन्द्र का नाम राजकीय उच्च पाठशाला माहोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहोग किया गया है। उन्होंने कहा कि 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 65/3 अढैला मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला अढैला से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाघी कमरा नम्बर 1, 65/34 डुमैहर के मतदान केन्द्र को राजकीय माध्यमिक पाठशाला डुमैहर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुमैहर, 65/35 मालठ के मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला जालठ से राजकीय प्राथमिक पाठशाला कलैमू, 65/44 पनोग के मतदान केन्द्र को राजकीय उच्च पाठशाला बडैओं (पनोग) से राजकीय माध्यमिक पाठशाला, बडैओं (पनोग), 65/54 टेहटोली के मतदान केन्द्र को राजकीय उच्च पाठशाला सैंताडी से राजकीय प्राथमिक पाठशाला सतान्दली, 65/60 फरोग के मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरी से राजकीय प्राथमिक पाठशाला फरोग, 65/62 कडीवन के मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कडीवन से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कडीवन, 65/76 ठाणा के मतदान केन्द्र को सामुदायिक भवन ठाणा से सामुदायिक केन्द्र ठाणा, 65/97 बटाड (कठासू) के मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बटाड से महिला मण्डल भवन बटाड, 65/105 झडग-2 के मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला झडग से राजकीय उच्च पाठशाला चेबडी, 65/108 सारी के मतदान केन्द्र को राजकीय उच्च पाठशाला सारी से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी तथा 65/111 शीलगांव के मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला टुरान से राजकीय माध्यमिक पाठशाला टुरान किया गया है।
मतदान केन्द्रों के नामकरण में संशोधन – जिला निर्वाचन अधिकारी
Read Time:3 Minute, 12 Second