0 0 lang="en-US"> पंडोह वारियर टीम बनी फ्रेंडली वॉलीबॉल मैच की विजेता - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पंडोह वारियर टीम बनी फ्रेंडली वॉलीबॉल मैच की विजेता

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 49 Second

मंडी, 27 अप्रैल। मत प्रतिशतता बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बीबीएमबी जरल कॉलोनी पंडोह ग्राउंड में फ्रेंडली बॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पंडोह वारियर की टीम विजेता रही जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में नोबल कॉलेज पंडोह ए टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 6 टीमों ने और महिला वर्ग में 2 टीमों ने भाग लिया। 

इस मौके पर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर भी जरल कॉलोनी पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ  दिलाई। उन्होंने 18 वर्ष की आयु के सभी युवाओं से मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने और मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया।

ओमकांत ठाकुर ने बताया कि जरल कॉलोनी पंडोह में प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य इस पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना है। पिछले लोकसभा चुनाव में इस पोलिंग बूथ पर कम मतदान हुआ था। इस कारण लोगों को जागरूक करने के लिए यहां पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने इस मौके पर लोकतंत्र के इस महापर्व मे सभी वर्गाे से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की ताकि हमारा प्रजातंत्र और मजबूत हो सके। स्वीप कार्यक्रम गतिविधियां के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में युवा वर्ग ने भाग लेकर काफी उत्साह दिखाया।  

  प्रतियोगिता के आयोजन में नोबल कॉलेज के टीम इंचार्ज तथा राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह के विपिन कटवाल और कमल ठाकुर, 33 मंडी विधानसभा के नोडल ऑफिसर सुभाष चंद और असिस्टेंट नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सूरजमनी तथा  बीबीएमबी प्रशासन  से एस.डी.ओ. हेमंत कुमार ने अहम भूमिका अदा की। इस मौके पर स्योग पंचायत के प्रधान व उपप्रधान उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version