चम्बा 27 अप्रैल 2024,
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा मुकेश रेपसपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिला चंबा में अलग-अलग स्थानों पर 27 व 29 अप्रैल को भारी बारिश व तूफ़ान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए समस्त जिला वासियों से उक्त चेतावनी के मद्देनज़र अपील की जाती है कि लोग बारिश, हिमस्खलन एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज़ रखें। ख़राब मौसम में ट्रैकिंग करना तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। बिजली चमकने की सूरत में कम से कम 30 मिनट तक अपने घरों या सुरक्षित इमारतों के अंदर ही रहें। नदी नालों में न जायें क्योंकि अचानक जलस्तर बढ़ने का खतरा रहता है
उन्होंने कहा कि जिला वासी मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी पर ध्यान दें तथा रेडियो टेलीविजन पर मौसम के बारे प्रसारित बुलेटिन को अवश्य सुनें। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों, गैर-सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं पैदल यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपातकाल स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्बा के टोल फ्री नंबर 01899-226950, 226951, 226952, 226953 पर सूचित किया जा सकता है।