ज़िला कुल्लू में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के स्लोगन का इस्तेमाल करते हुए अभियान चलाया जा रहा है जिससे अलग अलग मतदाता समूह को ध्यान में रखते हुए गतिविधियां की जा रही है युवा बुजुर्ग साथ साथ, करेंगे मतदान पर संवाद के तहत स्वीप अधिकारियों द्वारा आज कुल्लू की न्यूली पंचायत घर मे तीन पंचायतों के प्रतिनिधियों और मतदाताओं के साथ संवाद किया गया। कार्यक्रम में डॉ लाल सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र एवं नोडल अधिकारी जिला स्वीप ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
सबसे पहले कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के स्वीप के नोडल अधिकारी रमन जैन ने सभी का स्वागत किया और ग्राम पंचायतों में चल रही स्वीप की गतिविधियों की जानकारी लोगों को दी ।
स्वीप टीम के जिला प्रतिनिधि श्याम लाल हांडा ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की । वर्तमान में हो रही कम मत प्रतिशतता के कारणों का भी ज़िक्र किया। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए बहुत से कार्यक्रमों के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया।
डॉ लाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है । ज़िला भर में आगामी दिनों में स्वीप की गतिविधियों को और गति दी जाएगी । अंत मे सभी मतदाताओं को डॉ लाल सिंह ने शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में चतानी पंचायत के प्रधान शेर सिंह न्यूली के प्रधान ओम प्रकाश ,ग्राहण की प्रधान देवी सहित छह बूथ के बी एल ओ और स्थानीय लोगो ने भाग लिया।