शिमला, 01 मईः
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप व पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों व ईवीएम के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने तथा मतदान केन्द्र पर मतदाताआंे के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय कलस्टर श्रेष्ठ जीसीपीएस नेरवा में बने मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों से मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय में मिड-डे-मील की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी (ना.) चौपाल हेमचंद वर्मा, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीसी व एसपी ने चौपाल विस. में जांची चुनावी तैयारियां
Read Time:1 Minute, 44 Second