0 0 lang="en-US"> एमसीए और विधि विभाग की टीम सेमीफाइनल में पहुंची - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

एमसीए और विधि विभाग की टीम सेमीफाइनल में पहुंची  

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 35 Second

धर्मशाला, 02 मई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र,धर्मशाला में आज से इंटर डिपार्टमेंट कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के निदेशक डी.पी वर्मा द्वारा किया गया। इंटर डिपार्टमेंट कबड्डी प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें पहला मुकाबला संस्कृत विभाग और एमकॉम के बीच हुआ जिसमें संस्कृत विभाग विजय रहा है। दूसरा मुकाबला राजनीतिक शास्त्र और एमबीए की टीम के बीच में हुआ जिसमें राजनीतिक शास्त्र की टीम विजय रही। तीसरा मुकाबला एमसीए और इकोनॉमिक्स डिपार्मेंट के बीच में रहा जिसमें एमसीए डिपार्मेंट विजय रहा है। चैथा मुकाबला विधि विभाग और गणित विभाग के बीच में हुआ जिसमें विधि विभाग की टीम विजय रही। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला राजनीतिक शास्त्र और संस्कृत विभाग के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल एमसीए और विधि विभाग की टीम के बीच में होगा।
विश्वविद्यालय के खेल सह निदेशक अश्विनी लखनपाल ने बताया विश्वविद्यालय हर वर्ष विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन निरंतर रूप से करवाया जा रहा है इससे पहले विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया था। उन्होंने कहा इन प्रतियोगिताओं का करवाने के पीछे का मकसद छात्रों को नशे से दूर और खेलकूद के प्रति जागरूक करना है। हि.प्र.विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र,धर्मशाला खेल समिति के संयोजक डॉ.संजीव डडवाल,डॉक्टर किशोर, डॉ. हेतराम, डॉ.संदीप धीमान, रोहित कुमार वर्मा, डॉ.सुखवीर इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version